राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Byelection: राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी ने भरा नामांकन, भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार को लिया आड़े हाथों - गजेंद्र सिंह शेखावत

राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने नामांकन दाखिल किया. दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में राजसमंद बस स्टैंड पर आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और जनता से दीप्ति माहेश्वरी को जीता कर किरण माहेश्वरी के निधन के बाद खाली हुई जगह को भरने की अपील की.

rajasthan byelection,  deepti maheshwari
राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी ने भरा नामांकन

By

Published : Mar 30, 2021, 4:23 PM IST

राजसमंद. भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने 30 मार्च को अपना नामांकन दाखिल किया. दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में राजसमंद बस स्टैंड पर आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा नेताओं ने कांग्रेस और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया मौजूद रहे. उन्होंने उपचुनावों में भाजपा की जीत का दावा किया.

पढे़ं:राजस्थान उपचुनाव: सुजानगढ़ विधानसभा में कांग्रेस ने दिखाई एकजुटता, मोदी सरकार पर जमकर बरसे पायलट, गहलोत

गजेंद्र सिंह शेखावत ने सभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैंने तो चुनाव में पूरी सरकार को जोधपुर में हराया था. अब 1 साल से सरकार मेरे आमने सामने भी नहीं हो रही है. इस चुनाव में गहलोत सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करेगी. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि गहलोत सरकार और कांग्रेस नेता अपने केंद्र के 70 सालों का हिसाब-किताब लेकर मंच पर आ जाएं. मैं भी अपने भाजपा सरकार के 10 सालों का हिसाब लेकर मंच पर आकर उनसे बहस करने को तैयार हूं. अगर मैंने कांग्रेस को हरा नहीं दिया तो राजनीति छोड़ दूंगा.

राजस्थान उपचुनाव

पढ़ें:उप चुनाव का रण: भाजपा के चुनावी पोस्टर्स से गायब वसुंधरा राजे, क्या प्रदेश भाजपा में सब कुछ है सही ?

सतीश पूनिया ने भी प्रदेश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सिर्फ खोखले वादों की सरकार है. राहुल गांधी और अशोक गहलोत ने 10 दिन में किसानों का कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन वह वादा आज तक पूरा नहीं हो पाया. पूनिया ने कहा कि दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी के राजसमंद में कराए गए विकास कार्यों के दम पर भाजपा उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी. राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि किरण माहेश्वरी के निधन के बाद जो राजसमंद में एक जगह खाली हुई है उस जगह को राजसमंद की जनता अपने प्यार से दीप्ती माहेश्वरी को जीता कर पूरा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details