चंद्रराज सिंघवी ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना राजसमंद.प्रदेश में राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले और वर्तमान में शिंदे शिवसेना पार्टी के प्रभारी वरिष्ठ नेता चंद्रराज सिंघवी ने भाजपा प्रत्याशी विश्वराज सिंह के पक्ष में लोगों से समर्थन की अपील की है. उन्होंने प्रदेश में 120 सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए सीएम अशोक गहलोत पर भी जमकर हमला बोला है.
उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को 'भ्रष्टाचार का पारस पत्थर' बताया. साथ ही कांग्रेस की ओर से भ्रष्टाचार का कीर्तिमान स्थापित किए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नाथद्वारा में श्रीनाथजी को लाने और मेवाड़ की रक्षा करने वाले महाराणा के वंशज आज चुनावी मैदान में खड़े हैं. जनता को चाहिए कि उनको 50 हजार से अधिक वोटों से जीताकर विधानसभा भेजें.
पढ़ें :अचानक 'आप' प्रत्याशी के घर पहुंचे CM अशोक गहलोत, आरआर तिवाड़ी को समर्थन देने के लिए किया राजी
गहलोत भाग्यवान हैं पर गुणवान नहीं : सिंघवी ने सीएम अशोक गहलोत सहित उनके करीबी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत के पापकर्मों की सजा इन्हें मिलेगी. इस चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह से हारेगी. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत भाग्यवान हैं, लेकिन गुणवान नहीं हैं. उन्होंने अपनी बात में सचिन पायलट का भी जिक्र करते हुए कहा सचिन पायलट के करियर को खत्म करने के चक्कर में गहलोत ने कांग्रेस पार्टी को ही खत्म कर दिया है. सिंघवी ने मेवाड़ की 25 सीटों में से बीजेपी को 15 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया. साथ ही राजसमंद जिले की चार सीटों में से केवल एक सीट पर कांग्रेस के आने का अनुमान जताया.