राजसमंद. प्रदेश भर में इन दिनों कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि जहां अप्रैल माह की शुरुआत में कुछ प्रमुख शहरों में कोरोना तेज गति से फैल रहा था. वहीं अब प्रदेश के कई गांव तक पहुंच चुका है. इस बीच राजसमंद में भी आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं अब राजसमंद जिला कलेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना अब दिनोंदिन तेज गति से बढ़ रहा है. राज्य सरकार की तरफ से कोरोना पर लगाम लगाने के लिए रात दिन नित नए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बावजूद कोरोना प्रदेश भर में बेकाबू होता हुआ दिख रहा है. ऑक्सीजन की कमी होने के चलते भी स्थिति गंभीर बनती जा रही है. इस बीच बात करें राजसमंद जिले की तो यहां पर बुधवार की शाम 273 कोरोना संक्रमित केस मिले, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस बीच चिंता का विषय यह है कि रेलमगरा ब्लॉक में 67 नए केस मिले. इसके साथ ही एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत भी दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें.सीएम गहलोत का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- निजी क्षेत्र को वैक्सीन की अनुमति देकर गरीबों के साथ किया भेदभाव
जिला कलेक्टर के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही प्रशासन हलचल में आ गया. आनन-फानन में कलेक्ट्रेट और कलेक्टर के निवास को सैनिटाइज करवाया गया. इसके साथ ही जो पिछले कुछ दिनों से कलेक्टर अरविंद कुमार के संपर्क में रहे, उनके भी सैंपल लिए गए.