राजसमंद. भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में सोमवार को जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा. जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की जनता आज सुरक्षित नहीं है. कांग्रेस और एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला किया और उन्हें धमकाने की कोशिश की.
कटारिया ने सरकार पर साधा निशाना पढ़ें-मोदी ने मुझे दिल्ली के खजाने की चाबी दी है, खेमाराम को जीताओं, यहां के खजाने की चाबी मैं उन्हें दूंगाः अनुराग ठाकुर
सरकार की धमकियों से यहां की जनता नहीं डरती: अनुराग ठाकुर
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के तीनों उपचुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी क्योंकि सरकार की धमकियों से यहां की जनता नहीं डरती है. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के साथ पूरा भाजपा परिवार है. ऐसे में दीप्ति माहेश्वरी अकेली नहीं है. खान मंत्री जो लोगों को डरा रहे हैं तो यहां डर पर भावनाओं की जीत होगी और किरण माहेश्वरी को जीत से श्रद्धांजलि दी जाएगी. अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार की कई योजनाओं को और उपलब्धियों के बारे में भी गिनाया. ठाकुर ने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में भाजपा पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडू और पुडुचेरी में जीत दर्ज करेगी.
मोदी सरकार ने अपना वादा निभाया: कैलाश चौधरी
जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों का किया हुआ अपना हर वादा निभाया है. केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करने वाली सरकार है जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है जो कुछ नहीं कर रही है.
कटारिया ने सरकार पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसान कर्ज माफी, सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. कटारिया ने मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के पीए पर लगे दुष्कर्म के आरोप पर बोलते हुए कहा कि यह दुष्कर्मियों को बचाने वाली सरकार है. एक ढाई साल की बच्ची जब न्याय मांगने गई तो ना सिर्फ उसका दुष्कर्म किया बल्कि उसका वीडियो भी बनाया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा के लिए कहा कि वह भले आदमी हैं लेकिन वह गलत लोगों के साथ हैं.
उपचुनाव में भाजपा जीत दर्ज करेगी: पूनिया
जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि बंगाल के साथ ही प्रदेश के तीनों उपचुनाव में भाजपा की जीत होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी विद ए डिफरेंस है और कांग्रेस पार्टी विद द डिफरेंसेज. सतीश पूनिया ने फिर से कहा कि तीनों चुनाव जीतने के बाद वर्तमान सरकार जो वेंटिलेटर पर चल रही है वह दम तोड़ देगी और प्रदेश में नई शुरुआत होगी.
सरकार सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है: राठौड़
उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है, लेकिन समय का चक्र बदलेगा और कुछ समय बाद सरकार बदलेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी सरकारी कर्मचारियों को सबक सिखाया जाएगा, जो भी कांग्रेस का लिबास पहने हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी जमाने में दीवारों पर नारे लिखे थे चेचक के मरीज बताने पर ₹1000 का इनाम मिलेगा, लेकिन कुछ समय बाद दीवारों पर यह लिखा जाएगा कि कांग्रेस का विधायक बताने पर ₹200000 का इनाम मिलेगा क्योंकि आने वाले समय में कांग्रेस विलुप्त हो जाएगी.
भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि नेताओं के भाषण से उन्हें अपनी मां की याद ताजा हो गई है. उन्होंने कहा कि दीया कुमारी से एक बड़ी बहन जैसा आशीर्वाद मिला है, जिनके बताएं पद चिन्हों पर चलकर में कार्य करना सीख रही हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा मेरा परिवार है, मुझसे कभी गलती हो जाती है तो मेरे परिवार मुझे माफ करेगा और मेरे साथ देकर दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी के सपनों को पूरा करेगा.