राजसमंद.जिले में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने आमजन की समस्याओं को सुना. जिसके बाद कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आमजन की समस्याओं का तुरंत निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान करें. जनसुनवाई में आमजन के लगभग 11 प्रकरण सामने आए हैं.
इसके साथ ही जन सुनवाई के दौरान भू-अतिक्रमण, कब्जे, पेयजल अतिक्रमण, इरीगेशन गार्डन में साफ सफाई के साथ ही पोसवाल ने आमजन की परियोजनाओं को सुनकर उन्हें शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि आमजन के कार्य जल्द से जल्द पूरे होने चाहिए और जो भी शिकायत प्राप्त हुई है उनके निराकरण के लिए जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए. इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिनेश संबंधित क्षेत्रों के तहसीलदार भीम आमेट राजसमंद विकास अधिकारी और संबंधित विभागों के विभागीय व परिवादी उपस्थित थे.