राजसमंद. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक आदेश जारी किया है, जिसमें जिले में प्रत्येक उपखंड और ब्लॉक स्तर पर विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
जिला कलक्टर के जारी आदेशानुसार इसमें राजसमंद जिले में जिला स्तरीय उपखंड स्तर ब्लाक स्तर पर कोरोना के विरुद्ध विशेष जन जागरूकता आंदोलन में विविध नवाचार करते हुए प्रत्येक दिवस प्रचार प्रसार के रूप में अधिक से अधिक आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव और कोरोनावायरस की पूर्ण रूप से पालना के लिए 12 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक निर्धारित कैलेंडर के अनुसार गतिविधियां कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
प्रत्येक दिन होंगे नवीन कार्यक्रम लोगों को किया जायेगा जागरूक
जारी आदेशानुसार कोरोना के विरूद्ध विशाल जन जागरूकता आंदोलन के लिए कैलेंडर जारी किया गया है. जिसमें 12 अक्टूबर को महा योगा व्यायाम अभ्यास कार्यक्रम समस्त जिला उपखंड ब्लाक स्तरीय पर प्रात 6 बजे से 7 बजे गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए नोडल प्रभारी आयुक्त नगर परिषद राजसमंद और विकास अधिकारी पंचायत समिति राजसमंद होंगे. इस क्रम में 13 अक्टूबर को रक्तदान महादान कार्यक्रम समस्त जिला स्तर पर प्रात 11 बजे से आरके हॉस्पिटल राजसमंद जिसमें रेड क्रास सोसाइटी चिकित्सा विभाग जिसके नोडल प्रभारी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी एवं मानद सचिव रेड क्रास सोसाइटी होंगे. इसी प्रकार 14 अक्टूबर को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण समस्त जिला उपखंड और ब्लाक स्तरीय आयुर्वेद विभाग एवं आयुर्वेद आयुर्वेद अधिकारी होम्योपैथी चिकित्सालय राजसमंद इसे आयोजित करेंगे.
15 अक्टूबर को जिला में आटो रैली आयोजित की जाएगी. जिसे जिला परिवहन अधिकारी आयुक्त अधिशासी अधिकारी नगर परिषद नगर पालिका जिला पदाधिकारी मिलकर आयोजित करेंगे. इस क्रम में 16 अक्टूबर को समस्त जिला में 7 बजकर 30 नगर के प्रमुख चौराहों पर दीपदान रंगोली कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक इसका आयोजन करवाएंगे.
17 अक्टूबर को कोरोना वायरस का रावण बिना पटाखों के आयोजित किया जायेगा. जिसमें संयुक्त रूप से आयुक्त नगर परिषद तहसीलदार द्वारा किया जाएगा. 18 अक्टूबर को टेलीफोन मोबाइल पर संदेश प्रसारित प्रसारित किए जाएंगे. जिसमें जिला सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग उपनिदेशक एसीपी जिला सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग उप मंडल अधिकारी बीएसएनल राजसमंद संयुक्त रूप से आयोजित करेंगे.
19 अक्टूबर को इस क्रम में हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया जाएगा. जिसे शिक्षा विभाग मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजसमंद जिला साक्षरता और सतत शिक्षा अधिकारी मिलकर आयोजित करेंगे. 20 अक्टूबर को महिला मोर्चा विभिन्न संगठनों द्वारा मासिक वितरण एवं डोर टू डोर प्रचार प्रसार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें महिला मंच राजसमंद जतन संस्थान संचालक महिला मंच राजसमंद एवं जतन संस्थान से मिलकर आयोजित करेंगे.