राजसमंद.प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणाम 2 मई को आने वाले हैं. इस बीच प्रदेश भर की निगाहें राजसमंद पर लगी हुई हैं. यहां पर बीजेपी की कद्दावर नेता किरण माहेश्वरी की कोरोना के चलते मौत हो चुकी थी. उसके बाद यह सीट खाली हुई, बीजेपी और कांग्रेस ने दोनों तरफ से दमख. दिखाया जहां एक तरफ बीजेपी ने स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी को मैदान में उतारा. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भामाशाह और मार्बल व्यवसाई तनसुख बोहरा को मैदान में उतारा.
एसडीएम, सुशील कुमार का बयान... दोनों की रस्साकशी जमकर रही और अब 2 तारीख को परिणाम आने वाला है. इस बीच प्रशासन परिणाम की तैयारियों को लेकर अंतिम चरण में है. शुक्रवार को एसडीएम ने 2 मई को होने वाली मतगणना स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का पूरी तरीके से जायजा लिया. साथ ही साथ उन्होंने मतगणना के दौरान मौजूद रहने वाले प्रसाशनिक अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ें:उपचुनाव परिणाम का इंतजार लेकिन जीत हुई तो भी भाजपा में नहीं होगा जश्न
एसडीएम सुशील कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया, राजसमंद विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निकल महाविद्यालय राजसमंद में तैयारियां पूरी तरीके से हो चुकी हैं और एक मॉक ड्रिल भी किया गया. इसके तहत संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया. साथ ही उन्होंने बताया, मतगणना के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा, जो कोई भी मतगणना स्थल पर मौजूद रहेगा. उन्हें कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही संबंधित सभी कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. ग्लब्स और सेनेटाइजर करना भी जरूरी होगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया, 25 राउंड में मतगणना पूरी होगी. मतगणना के दौरान वाहन बाहर ही खड़े करवाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:उपचुनाव में मतदान प्रतिशत के आधार पर प्रस्तावित नतीजों के आकलन में जुटे राजनेता, दावों के जमीनी हकीकत का इंतजार
2 मई को आने वाले परिणामों को लेकर राजसमंद में राजकीय पॉलिटेक्निकल महाविद्यालय राजसमंद में प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. इस बीच एसडीएम सुशील कुमार और तहसीलदार लगातार मतगणना स्थल पर बने हुए हैं. मतगणना स्थल पर परिंदा भी पर नहीं मार सके, ऐसी सुरक्षा मुहैया की गई है. किसी भी अनजान व्यक्ति के आने-जाने पर रोक है. साथ ही साथ अगर कोई मीडिया कर्मी भी पहुंच रहा है तो उसकी भी रिकॉर्डिंग की जा रही है और विस्तार से विवरण लेने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.