राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवगढ़ में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन, पुलिस जवानों ने लिया ये संकल्प

राजसमंद के देवगढ़ में शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस थाना देवगढ़ परिसर और कामलीघाट चौकी परिसर में विभिन्न प्रकार के छायेदार-फलदार पौधे लगाए गए. साथ ही पुलिस जवानों ने पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया.

Plantation Program organized, पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
कामलीघाट चौकी परिसर में पौधरोपण

By

Published : Jul 31, 2020, 2:42 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र के कामलीघाट चौकी परिसर में शुक्रवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान परिसर में विभिन्न प्रकार के छायेदार फलदार पौदे लगाए गए.

देवगढ़ थाना प्रभारी नेनालाल सालवी ने बताया कि कामलीघाट चौकी परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम वर्षा ऋतु प्रारंभ होने पर किया गया है. पुलिस थाना देवगढ़ परिसर और कामलीघाट चौकी परिसर में विभिन्न प्रकार के छायेदार-फलदार पौधे, जैसे पीपल, आम, नीम, आसा, पाला, गुलमोर के पौधारोपण कर इनकी देखभाल करने का संकल्प पुलिस जवानों को दिलाया गया है.

थानाधिकारी ने बताया कि हर व्यक्ति को साल में कम से कम दो पौधे आवश्यक लगाने चाहिए. पौधारोपण कोई भी कर सकता है, लेकिन इनकी सुरक्षा व्यवस्था करना, देखभाल करना एक बड़ी जिम्मेदारी है.

पढ़ेंःविधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: एसीबी की टीम विधायकों को नोटिस देने आज होगी मानेसर रवाना

उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस चौकी कामलीघाट पर बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य चल रहा है जो जल्द ही पूरा होने वाला है. बाउंड्री के अंदर सघन पौधारोपण किया जाएगा. जिससे चौकी परिसर के अंदर काफी हरियाली हो सके. इस दौरान चौकी इंचार्ज प्रेम सिंह, हेड कांस्टेबल रतनलाल, सूचना अधिकारी रघुवीर सिंह, सौदा कांस्टेबल हनुमान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details