राजसमंद.सांसद दीया कुमारी ने गुरूवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मुलाकात की. दीया कुमारी ने कृषि मंत्री को राजसमंद क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. सांसद ने पांच प्रमुख मांग कृषि मंत्री के सामने रखी.
दीया कुमारी ने चने व गेहूं की सरकारी खरीद की सीमा बढ़ाने, मनरेगा कार्यों को कृषि से जोड़ने का भी सुझाव रखा. कृषि कार्यों जैसे फसल कटाई, जुताई, निराई, सिंचाई, पशुपालन, जैविक खाद निर्माण को मनरेगा के तहत जोड़ने की मांग की. जिससे कृषि की जिंसों के लागत मूल्य में कमी लाई जा सके. साथ ही टिड्डी हमले के समाधान के लिए भी सरकारी प्रयासों में तेजी लाने के साथ-साथ टिड्डी अटैक से प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग रखी.
पढ़ें:जयपुर में कमर्शियल Tax Office में प्रशासनिक अधिकारी 34 हजार रिश्वत लेते हुए Trap