राजसमंद. जिले के देवगढ़ क्षेत्र के कामलीघाट की एक नाबालिग किशोरी से बलात्कार का मामला सामने आया है. गर्भ गिरने की जबरन दवा देने से किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे देवगढ़ अस्पताल ले गए. जहां टॉयलेट में अर्द्ध विकसित भ्रूण गिर पड़ा. घटना की जानकारी लगते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
राजसमंद में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, जबरन गर्भपात की दवा खिलाने पर बिगड़ी तबीयत - भ्रूण
राजसमंद जिले के देवगढ़ क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से बलात्कार का मामला सामने आया है. गर्भ गिराने की जबरन दवा देने से किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे देवगढ़ अस्पताल ले गए. जहां टॉयलेट में अर्द्ध विकसित भ्रूण गिर पड़ा.
देवगढ़ थाना पुलिस ने पीड़िता की बहन की रिपोर्ट पर युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहन से कतिपय नामक युवक ने बलात्कार किया और फिर उसके पेट में गर्भ ठहरने पर जबरन गर्भ गिराने की दवा खिला दी. जिसके कारण उसकी बहन की तबीयत बिगड़ गई. जिसे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ ले गए. जहां टॉयलेट जाने के दौरान उसके गर्भ से अर्द्ध विकसित भ्रूण गिर पड़ा. बताया जा रहा है कि भ्रूण करीब पांच महीने का था. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर के समग्र पहलुओं से गहन जांच शुरू कर दी है.