राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करवा चौथ 2019: राजसमंद में धूमधाम से मना करवा चौथ का पर्व, सुहागिनों ने की पति के लंबी उम्र की कामना - राजसमंद समाचार

करवा चौथ को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में राजसमंद की महिलाओं ने भी करवा चौथ का व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की दुआ मांगी. साथ ही पूजा अर्चना और चांद को अर्ध्य देने के बाद बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने के बाद व्रत को समाप्त किया.

rajsamand news, celebrated grandly, राजसमंद समाचार, करवा चौथ

By

Published : Oct 18, 2019, 4:53 AM IST

राजसमंद.जिले भर में गुरुवार को करवा चौथ का पर्व मनाया गया. इस दौरान सुहागन महिलाओं ने दिनभर व्रत रखकर रात में चांद को देखकर व्रत खोला और अपने पति की लंबी आयु की कामना की. ऐसा माना जाता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से पतियों की उम्र बढ़ती है. साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए यह व्रत महिलाओं द्वारा की जाती है.

राजसमंद में धूमधाम से मना करवा चौथ

गुरुवार को शहर के महिलाओं ने व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु के लिए कामना की. इसके लिए सुबह से ही महिलाएं सज धज के तैयार हो रही थी. इस दौरान शहर के तेली समाज के भवन में समाज की महिलाओं ने देर शाम से ही पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगी थी. यहां उन्होंने चौथ माता की विधिवत पूजा अर्चना की, जिसमें महिलाओं ने माता की आरती उतारकर उनकी आराधना की.

यह भी पढ़ें- करवा चौथ खास: 'राजे' देती थी छुट्टी, राज बदला तो बदल गया आदेश, अब अवकाश की मांग कर रहीं महिलाएं

इस बीच स्थानीय महिला मीरा ने बताया कि उन्होंने करवा चौथ के व्रत को लेकर कल से ही काफी उत्साहित थी. उन्होंने मेहंदी लगवा कर इसकी फोटो अपने परिचितों को फेसबुक पर डाली और गुरुवार को व्रत रखकर रात चांद दिखने के बाद और पूजा अर्चना करने के बाद अपने पति की पूजा की और व्रत खोला.

यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर मनीषा की मिसाल...पति की लंबी उम्र के लिए डोनेट की किडनी

जोधपुर में भी रही करवा चौथ की धूम

करवा चौथ का पर्व जोधपुर में गुरुवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया. शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित प्राचीन मंदिर सहित गली मोहल्लों में महिलाओं द्वारा करवा चौथ का पर्व मनाया गया. यहां इन महिलाओं ने पूरे दिन उपवास करके अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना किया. इसके बाद रात करीब 8 बजकर 30 मिनट के बाद चंद्रमा का दर्शन किया गया और व्रत खत्म किया गया.

जोधपुर में करवा चौथ की धूम

यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर पानी पिलाने गए पति ने ससुराल में पत्नी पर किया जानलेवा हमला...हालत गंभीर

यहां एक तरफ कतार में महिलाएं खड़ी हुई तो वहीं दूसरी तरफ उनके सामने उनके पति भी खड़े हुए थे. महिलाओं द्वारा पति की लंबी उम्र के लिए दुआ की गई. साथ ही परिवार में सुख शांति और समृद्धि की भी कामना की गई. करवा चौथ को लेकर जोधपुर शहर में गुरुवार को काफी रौनक देखने को मिली तो वहीं महिलाओं और युवतियों करवा चौथ को लेकर काफी उत्साहित भी दिखाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details