राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ..

राजसमंद में सोमवार को कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ. इस दौरान सहकारी समितियों को टैक्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, सीड कम फर्टीलाईजर ड्रिल और डिस्क प्लो उपकरणों का हस्तांतरण किया गया.

राजसमंद में कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ, Inauguration of Custom Hiring Center in Rajsamand
राजसमंद में कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ

By

Published : Dec 14, 2020, 4:56 PM IST

राजसमंद. जिले में सोमवार को कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा में किया गया. यह शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के मुख्य आतिथ्य और सहकारिता और प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में की गई.

कार्यक्रम में सहकारी समितियों को टैक्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, सीड कम फर्टीलाईजर ड्रिल और डिस्क प्लो उपकरणों का हस्तांतरण किया गया. बता दें कि उदयपुर जिले की 3 और राजसमंद जिले की 12 चयनित समितियों को कृषि उपकरण हस्तांतरित कर कस्टम हायरिंग केंद्रों का शुभारंभ किया गया.

इस दौरान नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समिति नेगडिया, फतेहपुर और सांसेरा को पंजीयन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इसके अतिरिक्त क्षेत्र के सदस्य किसानों को शून्य ब्याज दर पर अल्पकालीन फसली ऋण भी वितरण करने का कार्य भी किया गया.

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने का प्रयास करने चाहिए क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है. इसके साथ ही कृषकों को तकनीक का प्रयोग भी करना चाहिए क्योंकि आज का समय तकनीकी का युग है.

पढ़ेंःहरियाणा सीमा पर डटे राजस्थान के किसान, एक दिन के उपवास पर रामपाल जाट

कार्यकम में संभागीय आयुक्त विकास एस भाले, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, देवकीनंदन गुर्जर, हरि सिंह राठौड़, उदयपुर सहकारिता के प्रमुख आलोक चौधरी सहित बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details