राजसमंद. जिले में सोमवार को कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा में किया गया. यह शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के मुख्य आतिथ्य और सहकारिता और प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में की गई.
कार्यक्रम में सहकारी समितियों को टैक्टर, रोटावेटर, कल्टीवेटर, सीड कम फर्टीलाईजर ड्रिल और डिस्क प्लो उपकरणों का हस्तांतरण किया गया. बता दें कि उदयपुर जिले की 3 और राजसमंद जिले की 12 चयनित समितियों को कृषि उपकरण हस्तांतरित कर कस्टम हायरिंग केंद्रों का शुभारंभ किया गया.
इस दौरान नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समिति नेगडिया, फतेहपुर और सांसेरा को पंजीयन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इसके अतिरिक्त क्षेत्र के सदस्य किसानों को शून्य ब्याज दर पर अल्पकालीन फसली ऋण भी वितरण करने का कार्य भी किया गया.