राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेत से भरे डंपर को छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए होमगार्ड गिरफ्तार

राजसमंद के नाथद्वारा में एसीबी ने कार्रवाई की है. एसीबी ने कार्रवाई के दौरान 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए होमगार्ड को गिरफ्तार किया है.

acb action  होमगार्ड गिरफ्तार  Home Guard arrested  crime in rajasthan  bribe of 20 thousand rupees  नाथद्वारा न्यूज  राजसमंद न्यूज  क्राइम इन राजस्थान  रिश्वतखोरी  रिश्वतखोर
रिश्वत लेते हुए होमगार्ड गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2021, 9:29 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद).नाथद्वारा में एसीबी ने कार्रवाई की है. गुरुवार देर शाम एसीबी ने कार्रवाई के दौरान बॉर्डर सिक्योरिटी होमगार्ड को गिरफ्तार किया है. दरअसल, होमगार्ड 20 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हर्ष रतनू का बयान...

जानकारी के मुताबिक, रेत के डंपर को छोड़ने की एवज में 50 हजार की मांग की थी, जिसमें से 10 हजार मौके पर लिए और बाकी शाम तक देने की मांग की गई. इस पर पीड़ित ने एसीबी में मामला दर्ज कराया, जहां से सत्यापन के बाद 20 हजार और देने पर राजीनामा हुआ, जिन्हें देते वक्त एसीबी ने होमगार्ड को लालबाग चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें:रिश्वत लेने के आरोपी तत्कालीन तहसीलदार कल्पेश जैन को जमानत, एसीबी को देख चूल्हे में जलाये थे बीस लाख रुपये

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू ने बताया, पीड़ित कुंदन सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका डंपर रेत परिवहन करता है. इसे लालबाग चेक पोस्ट पर माइनिंग डिपार्टमेंट की सहायता के लिए लगाए गए होमगार्ड ने पोस्ट से निकालने की एवज में 50 हजार रुपए की मांग की. डंपर को रुकवाकर मौके पर दस हजार रुपए लिए और बाकी पैसे शाम तक देने का दबाव बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:गुलाबी नगरी में 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, SHO की भूमिका संदिग्ध

इस पर सत्यापन करवाया गया और 20 हजार रुपए और देने पर सहमति बनने पर पैसे देकर पीड़ित को भेजा गया. ऐसे में होमगार्ड राजेश ने पैसे लिए, जिसको पैसे लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details