राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी की अध्यक्षता में हुआ बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम

राजसमंद में नाथद्वारा के गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सभी बालिकाओं को एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी और उनकी माताओं को एक साड़ी और कंबल भी भेट किया गया.

राजसमंद की खबर, Govardhan Government Higher Secondary School
राजसमंद में आयोजित हुआ बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम

By

Published : Dec 22, 2019, 6:52 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद).जिले के नाथद्वारा में गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत राजस्थान विधानसभा की ओर से कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सभी बालिकाओं को ₹1 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी.

इस कार्यक्रम के तहत नाथद्वारा उपखंड की 8 सौ बालिकाओं को ₹1 हजार की आर्थिक सहायता मिलेगी. वहीं रविवार के इस कार्यक्रम में एक सो अस्सी छात्राओं को खुद डॉ सीपी जोशी ने अपने हाथों से सहायता राशि का चेक और मोमेंटो प्रदान किया. वहीं छात्राओं की माताओं के लिए एक साड़ी और कंबल भी भेट किया गया.

राजसमंद में आयोजित हुआ बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम

बता दें कि आने वाले दिनों में विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग स्कूलों में जिला कलेक्टर की ओर से यह सहायता राशि 60% से अधिक अंक अर्जित करने वाली छात्राओं को दी जाएगी.

पढ़ें- राजसमंदः डॉक्टर सीपी जोशी ने किया नाथद्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर, नाथद्वारा मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र कुमार ओझा, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, नाथद्वारा पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर, उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल सहित जनप्रतिनिधि शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्राए व उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details