राजसमंद.पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण चुनाव के तहत राजसमंद के देलवाड़ा, कुंभलगढ़ और खमनोर पंचायत समिति क्षेत्र में पंच व सरपंच चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया अब समाप्त हो चुका है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं ईटीवी भारत की टीम भी पंचायती राज चुनाव को कवर करने के लिए खमनोर पंचायत समिति के गुंजोल पंचायत के सरकारी स्कूल पहुंची. जहां वोट डालने आए मतदाताओं से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
राजसमंद में हुआ 46.90 प्रतिशत मतदान मतदाताओं ने क्या कहा, आइए जानते है...
इस बार भी मतदाता उस प्रत्याशी को मतदान कर रहे है जो पिछली बार के मुद्दों को पूरा करवाएगा. वहीं कुछ महिला मतदाताओं ने ईटीवी भारत को बताया कि बीते 5 साल में कई काम नहीं हुए थे. लेकिन इस बार सोच समझकर ही वोट डाला जा रहा है. उनका कहना है कि जो सरपंच इन आने वाले 5 सालों में रुके हुए कामों को पूरा कर आएगा, उसे मतदाता मतदान कर रहे हैं.
पढ़ें- राजसमंद में शीत लहर का दौर जारी, बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठिठुरन
बता दें कि 3 बजे तक राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ पंचायत समिति में 46.21 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं खमनोर पंचायत समिति के 49.70 प्रतिशत मतदान हुआ. साथ ही देलवाड़ा पंचायत समिति में 43.70 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं जिले का कुल औसतन मतदान 46.90 प्रतिशत रहा.