राजसमंद.जिले के आमेट नगरपालिका चुनाव का परिणाम मंगलवार को आएगा. मतगणना सुबह 8 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगी. यहां 25 वार्डों की मतगणना होगी. बताया जा रहा है कि मतगणना के लिए करीब पांच-पांच ईवीएम का एक राउंड होगा और पांच राउंड में पूरी मतगणना होगी.
आमेट नगरपालिका के 56 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मंगलवार को बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी और करीब 12 बजे तक परिणाम आने की संभावना है. अब देखना होगा कि 25 वार्डों में 56 प्रत्याशियों में कौन जीतता है और कौन हारता है. ऐसे में जो भी परिणाम होगा, दोनों ही पार्टी के स्थानीय राजनीतिक भविष्य को तय करने वाला होगा.
वहीं, इस बार 56 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को होगा. इस बार आमेट नगर पालिका में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है. इस बार दोनों ही पार्टियों में भितरघात का डर मंडरा रहा है. जिसके कारण सभी लोगों की निगाहें आमेट नगर पालिका के आने वाले रिजल्ट की ओर लगी हुई है.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव के परिणाम आने से पहले भाजपा ने शुरू की प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी
बता दें कि इस बार कांग्रेस ने पूर्व चेयरमैन रहे कैलाश मेवाड़ा को टिकट देकर मैदान में उतारा है और उन्हें कांग्रेस का चेयरमैन प्रत्याशी भी घोषित किया है. इसलिए चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है.