नाथद्वारा (राजसमंद).क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने सोमवार को नाथद्वारा के धांयला पंचायत में जन सुनवाई की. विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने ग्रामीणों से कहा है कि वे जागरूक होकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें और नियमित रूप से पंचायत कार्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालयों आदि का नियमित रूप से अवलोकन करते रहे.
डॉ. सीपी जोशी ने नाथद्वारा में की जनसुनवाई डॉक्टर जोशी ने समस्या समाधान के बारे में कहा कि ग्रामीण समस्या की प्रकृति को जाने और यह पहचान करें कि यह समस्या किस स्तर की है. जनसुनवाई में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज के हर युवा के पास स्मार्टफोन है और वह इंटरनेट का इस्तेमाल करता है, केंद्र और राज्य सरकार कि तरफ से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का भी एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाता है. जिससे उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है. ऐसे में उन युवाओं को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सीखनी होगी और दूसरों को भी प्रेरित करना होगा ताकि हर वंचित को योजनाओं का लाभ मिल सके.
पढ़ेंः राजसमंद में 'रसराज महोत्सव 2019' का समापन समारोह आयोजित, राज्यपाल ने भी की शिरकत
जनसुनवाई में ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली और सड़क से संबंधित विभिन्न समस्याएं रखी. जिसके निस्तारण के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. ग्रामीणों ने शमशान घाट तक जाने के लिए सड़क ना होने की समस्या रखी जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए. ग्रामीणों ने कहा कि यहां पर 20 से 25 परिवार ऐसे हैं जो सरकारी जमीन पर निवासरत हैं और उनको यहां पर निवास के लिए जमीन चाहिए. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे राजस्व मंत्री से इस मामले पर बात कर जल्द समस्या समाधान करवाएंगे.
पढ़ेंः BN गर्ल्स कॉलेज में 2 दिवसीय वार्षिक महोत्सव का आगाज, सांसद दीया कुमारी ने छात्राओं को बताया सफलता के टिप्स
ग्रामीणों ने कहा कि यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मात्र कला संकाय होने पर दूसरे विषय वाले विद्यार्थियों को दूर जाना पड़ता है. इस पर डॉ. जोशी ने कहा कि वे यहां विज्ञान, वाणिज्य आदि विषय लाने का प्रयास करेंगे और राज्य सरकार के मंत्री से इस बारे में बात कर जल्द ही यहां दूसरे विषय के संकाय मे अध्यापन कार्य करवाने की कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल सहित जनप्रतिनिधि गण और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे