राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ मोदी कैबिनेट के कई मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मंत्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दीया कुमारी ने बुके भेंट कर दी बधाई - राजनाथ सिंह
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने मोदी सरकार के कैबिनेट से मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह को गुलदस्ता भेंट किया.
दीया कुमारी शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. साथ ही देश के गृह मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर शाह को शुभकामनाएं दी. इसके बाद दीया कुमारी ने सड़क परिवहन व राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान के प्रभारी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी.
आपको बता दें कि इस बार दीया कुमारी ने राजसमंद लोकसभा सीट पर बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर को करीब 5 लाख 51 हजार 916 वोटों से मात दी है.