राजसमंद. जिले में कोरोना वायरस के 6 मामले शुक्रवार को पॉजिटिव आए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विभिन्न स्थानों से 6 पॉजिटिव केस की रिपोर्ट हुई है. जिनमें से 2 केस राजसमंद ब्लॉक के एक वीरभान जी खेड़ा, एक कांकरोली, दो कुंभलगढ़ से, एक जिलोला आमेट से, एक छापली भीम से, इन सभी के सैंपल आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से लिए गए हैं.
रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा आरके राजकीय चिकित्सालय में पहुंचे. और संपर्कों की सूची बनाकर आगे की कार्रवाई में जुटे गए है. ये जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जेपी बुनकर ने दी. साथ ही जिले के खमनोर ब्लॉक के करौली गांव में आए पॉजिटिव युवक ने करोना पर विजय पा ली है. करौली के युवक को आरएनटी मेडिकल कॉलेज से दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने पर छुट्टी दे दी है. अब उसे जिला चिकित्सालय में ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा.