राजसमंद.सांसद दीया कुमारी ने मुंबई के पालघर में हुई दो साधुओं की निर्मम हत्या पर क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि शिवाजी महाराज के सनातन धर्म वाले इस देश में इस तरह की घटनाएं असहनीय है. साधुओं की हत्या व्यक्तियों की नहीं, इस देश के गौरवशाली इतिहास की हत्या है. जिसे किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि मुंबई में साधु संतों की हत्या से साफ जाहिर होता है. कि महाराष्ट्र जैसे प्रदेश में राष्ट्र विरोधी ताकतें मुंह निकालने लगी है. भारतीय संस्कृति में साधु-संतों को सर्वोच्च रूप से सम्मानित किया जाता रहा है.
पढें:लॉकडाउन की पालना ही देश प्रेम, घरेलू नौकरों पर रियायत नहीं तो लगेगा पापः प्रताप सिंह खाचरियावास
सांसद ने कहा कि सामूहिक रूप से किया गया ऐसा घृणित कार्य महाराष्ट्र सरकार के कामकाज पर भी प्रश्न चित्र लगाता है. कोरोना संकट में पुलिस की भूमिका सराहनीय रही. लेकिन, पालघर हत्याकांड में पुलिस ने निराश किया है.
सरकार किसी भी दल की हो लेकिन, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस तरह की उम्मीद नहीं थी. संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीया कुमारी ने तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए सीएम ठाकरे से कहा कि वह मजबूर मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि शिवसेना के इतिहास के अनुरूप निर्णय लेकर कठोर कार्रवाई करें.