राजसमंद. एसीबी की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए जिले के आमेट पंचायत समिति के लिकी पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी अभिनव शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. एसीबी एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को एसीबी की टीम ने लिकी पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी अभिनव शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोचा था. अभिनव शर्मा ने ग्राम पंचायत लिकी के मुंडकोशिया में श्मशान घाट कार्य करवाया गया था.