राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में कोरोना के 2 नए मामले, लेकिन बाजारों में नहीं दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग - Lockdown update

राजसमंद में कोरोना के दो नए संक्रमित मामले सामने आने से प्रशासन में हसकंप मचा हुआ है. और वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत हुई. जिसके बाद बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी.

राजसमंद न्यूज़,  2 नए कोरोना मरीज,  लॉकडाउन अपडेट,  राजसमंद ऑरेंज जॉन,  Rajsamand News,  2 new corona patients,  Lockdown update,  Rajsamand Orange Zone
कोरोना के 2 नए मामले

By

Published : May 4, 2020, 2:18 PM IST

राजसमंद. जिले में सोमवार को कोरोना के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. यह दोनों युवक महाराष्ट्र से केलवा आए थे. राज्य में वापस आने के बाद उनकी जांच की गई. जिसके बाद सोमवार को इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. वहीं इन दोनों पॉजिटिव केस को मिला कर जिले में अब कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 4 हो गई है.

कोरोना के 2 नए मामले

इस पर राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ ललित पुरोहित ने बताया कि यह दोनों लोग मुंबई से आए हैं. 1 मई को इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. जिसके बाद सोमवार को रिपोर्ट में यह दोनों लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीमें केलवा रवाना हुई और दोनों मरीजों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री की छानबीन शुरू कर दी है.

ये पढ़ें-SPECIAL : लॉकडाउन ने बढ़ाई मार्बल इंडस्ट्री की मुसीबतें, 50 हजार श्रमिक बेरोजगार

इसी के साथ कोरोना वायरस को लेकर तीसरे चरण के लॉकडाउन की अवधि आज से शुरू हुई है. राजसमंद जिले को कोरोना के तहत ऑरेंज ऑन में रखा गया है. जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी है. लेकिन जिन शर्तों के साथ बाजार खोलने की अनुमति दी गई थी, उसका पालना होता नहीं हो रहा. जिसके चलते बाजार में लोगों की भारी भीड़ जमा है और नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. किसी भी जगह सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की पालना नहीं दिखाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details