देवगढ़ (राजसमंद).राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे आठ पर सोमवार को एक और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक कंटेनर और राजस्थान रोडवेज बस में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए.
राजसमंदः कंटेनर और रोडवेज की भिड़ंत, 1 व्यक्ति की दर्दनाक मौत...21 घायल - road accident in rajsamand
राजसमंद के देवगढ़ में राजस्थान रोडवेज की बस और कंटेनर में भिड़ंत हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 21 अन्य लोग घायल हो गए.
कंटेनर और रोडवेज की भिड़ंत
घटना की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक भीम हेमन्त कुमार, सीआई गजेंद्रसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से भीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर सुरेश मीणा, रमेश कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों का तुरंत प्रभाव से इलाज प्रारंभ कर वार्ड में शिफ्ट किया.