राजसमंद. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजसमंद में जिला कांग्रेस कमेटी ने कोरोना महामारी के चलते इस साल जेईई और नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर के आह्वान और पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी के नेतृत्व में कांर्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें:गहलोत अलाकमान को खुश करने के लिऐ विरोध-प्रदर्शन करा रहे हैंः कालीचरण सराफ
कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना महामारी के व्यापक प्रभाव के बावजूद भी जेईई और नीट करवाने पर अडिग है. इस संकट काल में केंद्र सरकार की तानाशाही और अडिग रवैए के चलते लाखों परिवार और स्टूडेंट्स परेशान हो रहे हैं. कोरोना महामारी के कारण सीमित यातायात व्यवस्थाओं और ठहरने की सुविधाओं के कारण भी छात्र-छात्राओं में मानसिक तनाव व्याप्त है. वहीं, असम और बिहार में बाढ़ ग्रस्त स्थितियां पैदा हो गई हैं. इसलिए परीक्षा रद्द की जानी चाहिए.
पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन, NSUI का सत्याग्रह शुरू
इस मौके पर कांग्रेस के पधाधिकारियों में ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी सुंदर कुमावत, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, पूर्व युवा प्रदेश महासचिव दिग्विजय सिंह राठौड़, जिला सचिव कुलदीप शर्मा और नगर अध्यक्ष बहादुर सिंह उपस्थित रहे. साथ ही कई कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.