राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा टोल वसूली का विरोध कर वाहवाही लूट रही हैः उदयलाल आंजना - राजसमंद न्यूज

राजसमंद के एक दौरे पर रहे कांग्रेस के जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे टोल वसूली आंदोलन पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को तो विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए सिर्फ मुद्दे चाहिए इसलिए वो ऐसे आंदोलन करती है.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news

By

Published : Nov 1, 2019, 9:21 PM IST

राजसमंद. कांग्रेस के जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना शुक्रवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे, जहां उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को तो विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए सिर्फ मुद्दे चाहिए.

मंत्री उदयलाल आंजना का भाजपा पर कटाक्ष

भाजपा की ओर से वापस टोल शुरू करने के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए आंजना ने कहा कि भाजपा ने सस्ती वाहवाही लूटने के चक्कर में और चुनाव को नजदीक देखते हुए स्टेट हाईवे को टोल फ्री करने का काम किया था. भाजपा के पास उस समय बजट नहीं होने के बावजूद भी करोड़ों रुपए की सड़कों का काम इन्होंने स्वीकृत कर दिया, जिसके कारण आज भी कई सड़कों का काम रुका हुआ है.

पढ़ें- गहलोत सरकार के टोल टैक्स लगाने के फैसले का विरोध, बीजेपी ने कहा- फैसले को वापस लें, अभी कुछ देरी नहीं हुई है

आंजना ने आगे कहा कि जब एक बार कोई चीज माफ कर दी जाती है और उसे वापस किसी परिस्थिति के अनुसार उसे लागू कराया जाता है, तो उसका विरोध होता ही है. लेकिन, बेहतर सुविधाएं देने के लिए टोल टैक्स लगाना जरूरी था. उन्होंने कहा कि जनता के लिए बेहतर काम करने के लिए जनता को पैसा तो देना ही पड़ेगा.

पढ़ें:Toll शुरू करने के फैसले के खिलाफ भाजपा शुक्रवार को जिला स्तर पर करेगी विरोध प्रदर्शन

बता दें कि भाजपा ने आज प्रदेश भर में स्टेट टोल हाईवे पर दोबारा से टोल लागू करने को लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया है. भाजपा ने जहां अपनी सरकार में स्टेट टोल हाईवे फ्री किया था तो वहीं गहलोत सरकार ने इसे दोबारा लागू कर दिया जिसको लेकर सियासत गरमाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details