राजसमंद.जिले में नाथद्वारा नगर के बस स्टैंड पर शुक्रवार शाम बारात निकालने के दौरान कार चालक की ओर से हॉर्न बजाने को लेकर विवाद हो गया. उसके बाद यह विवाद देखते ही देखते बढ़ गया और मारपीट तक जा पहुंचा. वहीं जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार किया और मौके से भिड़ को तितर बितर किया.
जानकारी के अनुसार नाथद्वारा नगर में भीलवाड़ा से आई समुदाय विशेष की बारात जब होटल से निकल रही थी, तो बस स्टैंड पर पीछे से आ रही एक कार के चालक ने हॉर्न बजाकर आगे से लोगों को हटाने के लिए कहा, जिस पर विवाद उपजा और बारातियों ने कार चालक को कार से उतारकर मारपीट कर दी. वहीं जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. जिसे देख बाराती भाग छुटे, वहीं लोगों ने दूल्हे को पकड़ लिया और समझाईश करने पहुंचे. वहीं लोगों से मारपीट करने वाले युवकों को बुलाने की मांग की. इसके साथ ही गहमागहमी के माहौल के बीच पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे औप भीड़ को तितर-बितर किया.