राजसमंद. जिले में एक बार फिर कोरोना अपना पैर पसार रहा है. ऐसे में पुष्टिमार्गीय संप्रदाय की तृतीय पीठ द्वारिकाधीश मंदिर प्रबंधन ने होली पर्व को देखते हुए 3 दिन के लिए मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया है. तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज की आज्ञा अनुसार और राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार दर्शन व्यवस्था में अब बदलाव किया गया है.
नई व्यवस्था के तहत 26 मार्च को 84 खंब बगीचे के दर्शन सभी श्रद्धालुओं को होंगे, लेकिन इस दिन मंगला और राजभोग के दर्शन ही खुलेंगे. शाम को उत्थापन से लेकर शयन तक के दर्शन आम श्रद्धालुओं को नहीं करवाए जाएंगे. इसी कड़ी में 27 और 28 मार्च को भी यही दर्शन व्यवस्था लागू रहेगी.