राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: कोरोना के मद्देनजर द्वारिकाधीश मंदिर में होली के मौक पर दर्शन व्यवस्था में हुआ बदलाव

प्रदेश के साथ ही राजसमंद जिले में भी कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुष्टिमार्गीय संप्रदाय की तृतीय पीठ द्वारिकाधीश मंदिर में भी दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

Corona infection,  Dwarkadhish Temple
द्वारिकाधीश मंदिर

By

Published : Mar 21, 2021, 8:16 PM IST

राजसमंद. जिले में एक बार फिर कोरोना अपना पैर पसार रहा है. ऐसे में पुष्टिमार्गीय संप्रदाय की तृतीय पीठ द्वारिकाधीश मंदिर प्रबंधन ने होली पर्व को देखते हुए 3 दिन के लिए मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया है. तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज की आज्ञा अनुसार और राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार दर्शन व्यवस्था में अब बदलाव किया गया है.

द्वारिकाधीश मंदिर

नई व्यवस्था के तहत 26 मार्च को 84 खंब बगीचे के दर्शन सभी श्रद्धालुओं को होंगे, लेकिन इस दिन मंगला और राजभोग के दर्शन ही खुलेंगे. शाम को उत्थापन से लेकर शयन तक के दर्शन आम श्रद्धालुओं को नहीं करवाए जाएंगे. इसी कड़ी में 27 और 28 मार्च को भी यही दर्शन व्यवस्था लागू रहेगी.

पढ़ें-अल्पसंख्यक को मिले 15 फीसदी हिस्सा, अपने बयान पर माफी मांगें रिजवी: आतिफ रशीद

आपको बता दें कि 26 मार्च से लेकर 29 मार्च तक प्रभु द्वारिकाधीश के मंगला और राजभोग के दर्शन आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे, बाकी सभी दर्शन अंदर ही होंगे और किसी भी दर्शनार्थी को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

होली पर्व पर मंगला और राजभोग के दर्शन आम श्रद्धालु कर पाएंगे. इसके अलावा सभी परंपराओं का निर्वहन द्वारकाधीश मंदिर परिसर में परंपरा अनुसार होगा लेकिन इसमें श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details