राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jun 2, 2020, 8:38 PM IST

ETV Bharat / state

राजसमंद में भाजयुमो ने बांटे 1500 फेस कवर और सैनिटाइजर

कोरोना के चलते राजसमंद में भाजयुमो ने जरूरतमंद लोगों को 1500 मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए हैं. साथ ही जन जागरण अभियान चलाकर ऑटो और टैक्सी चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है.

Distribution of mask and sanitizer, Rajsamand bjyumo news
राजसमंद में भाजयुमो ने बांटे 1500 फेस कवर और सैनिटाइजर

राजसमंद.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर लगातार जारी है. इस महामारी के हजारों मामले हर रोज सामने आ रहे हैं. इस दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कई राजनीतिक धार्मिक और अन्य संगठन भी सामने आए हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से प्रदेश व्यापी अभियान के तहत जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है.

राजसमंद भाजयुमो की ओर से शहर के बस स्टैंड और फुटपाथ पर फुटकर फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता, टैक्सी ऑटो चालकों को फेस कवर और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. साथ ही जन जागरण अभियान चलाया गया. भाजयुमो के अध्यक्ष जगदीश पालीवाल के नेतृत्व में मंगलवार को राजसमंद शहर के कांकरोली टैक्सी चालकों, ऑटो चालकों को जन जागरण अभियान का तहत इस महामारी से एहतियात की जानकारी दी गई.

पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: एक सीट पर जीत तय दूसरी पर लखावत की हार कैसे बचाएगी BJP?

जिलाध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि टैक्सी ऑटो चालकों को 2 गज की दूरी की महत्ता बताते हुए कहा कि पूरे देश में अब अनलॉक शुरू हो गया है. अब सभी की जिमेदारियां अपने घर, समाज और देश के प्रति और बढ़ गई हैं. सभी 2 गज की दूरी का नियम बनाएं. फेस कवर का उपयोग करें. अपने हाथों को नियमित सैनेटाइज करते रहें. हमें स्वयं को अपनी सुरक्षा करनी है और सभी नियमों का कड़ाई से पालन करना है. जिलेभर में भाजयुमो की ओर से 1500 फेस कवर का वितरण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details