राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव- 2021 में प्रचार के लिए राजसमंद पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान गुर्जर ने कहा कि यह सरकार महिला सुरक्षा में फेल हो गई है, इसे कुर्सी पर रहने का कोई हक नहीं है.
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने कहा कि प्रदेश की सरकार महिला सुरक्षा में नाकाम रही है, ऐसे में तीनों उपचुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी और भाजपा को विजयी बनाएगी. राजसमंद पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसे रोकने में पुलिस विभाग और सरकार नाकाम रही है.