राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा पर गहलोत सरकार फेल, उपचुनाव में सबक सिखाएगी जनताः अलका गुर्जर

विधानसभा उपचुनाव- 2021 में प्रचार के लिए राजसमंद पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान गुर्जर ने कहा कि यह सरकार महिला सुरक्षा में फेल हो गई है, इसे कुर्सी पर रहने का कोई हक नहीं है.

अलका गुर्जर, Rajasthan Assembly By Election 2021
अलका गुर्जर

By

Published : Apr 12, 2021, 4:56 PM IST

राजसमंद. विधानसभा उपचुनाव- 2021 में प्रचार के लिए राजसमंद पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान गुर्जर ने कहा कि यह सरकार महिला सुरक्षा में फेल हो गई है, इसे कुर्सी पर रहने का कोई हक नहीं है.

अलका गुर्जर ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने कहा कि प्रदेश की सरकार महिला सुरक्षा में नाकाम रही है, ऐसे में तीनों उपचुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी और भाजपा को विजयी बनाएगी. राजसमंद पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसे रोकने में पुलिस विभाग और सरकार नाकाम रही है.

यह भी पढ़ेंःछबड़ा में उपद्रव: भाजपा ने गठित की 4 सदस्यीय टीम, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

अलका गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में ढाई साल के बाद भी महिला आयोग का गठन नहीं हो पाया, जिसको लेकर भाजपा के शिष्टमंडल ने राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से भी मुलाकात की. गुर्जर ने कहा कि प्रदेश सरकार उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन जनता अब सरकार से डरने वाली नहीं है और चुनाव में खुलकर भाजपा को वोट देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details