राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शर्मसार! अंधविश्वास के चलते महिला को डायन बताकर ग्रामीणों ने गर्म तारों से दागा - rajsamand hindi news

अक्सर अंधविश्वास में लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि अपनी इंसानियत ही खो बैठते हैं. ऐसे में फिर ये किसी भी प्रकार की हैवानियत से पीछे नहीं हटते हैं. एक ऐसा ही मामला राजसमंद से सामने आया है. यहां एक महिला को डायन बताकर उसे गर्म तारों से दागा गया.

राजसमंद लेटेस्ट न्यूज, राजसमंद महिला को दागने की खबर, rajsamand latest news, rajsamand hindi news, women violence in rajsamand
राजसमंद लेटेस्ट न्यूज, राजसमंद महिला को दागने की खबर, rajsamand latest news, rajsamand hindi news, women violence in rajsamand

By

Published : Dec 20, 2019, 5:58 PM IST

राजसमंद (रेलमगरा).अंधविश्वास की पट्टी गांव वालों पर ऐसी बंधी हुई है कि एक महिला को गर्म तारों से दागने में ग्रामीण जरा भी नहीं झिझके. इतना ही नहीं महिला के साथ मारपीट की और उसे अपशब्द कहकर अपमानित भी किया गया.

महिला को डायन बताकर गर्म तारों से दागा

दरअसल कस्बे से एक महिला को डायन बताकर इसके साथ जबरन मारपीट का मामला सामने आया है. महिला को डायन बताकर ग्रामीणों ने उसे गर्म तारों से भी दागा. जिसके निशान महिला के पूरे शरीर पर बने हुए हैं. मामले को लेकर पीड़िता पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराने भी पहुंची, लेकिन आरोपियों ने पहले से पुलिस थाने की ओर जाने रास्तों पर निगरानी रखनी शुरू कर दी. जिसके चलते पीड़िता ने जिला पुलिस अधिक्षक को इस मामले की जानकारी दी. जिला पुलिस अधिक्षक से आदेश मिलने के बाद थाना पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला :

जानकारी के अनुसार 45 साल की लगभग 25 साल पहले आंजना में हिन्दु रिति-रिवाज से उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद महिला ससुराल में ही पति के साथ रह रही थी. कुछ माहिने से पति घर खर्च चलाने के लिए महाराष्ट्र में रहकर व्यवसाय करने लगा. इधर पीछे से गांव के कुछ लोग महिला को डायन बताकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जब भी महिला गली या मोहल्लों से गुजरती तो, लोग उसे डायन कहकर पुकारने लगे.

यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को उम्रकैद, 25 लाख का जुर्माना

इस बात से परेशान होकर महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की, लेकिन पति ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया और उसे सात्वना देकर चुप करवा दिया. जब बात अधिक गंभीर होने लगी तो सूचना मिलने पर विवाहिता का पति गांव पहुंचा और महिला से मामले की जानकारी ली. महिला ने आप-बीती सुनाते हुए प्रताड़ित करने वाले ग्रामीणों के नाम बताए. जिस पर पति ने आरोपित ग्रामीणों के पास पहुंचकर मामले की शिकायत भी की, लेकिन ग्रामीण पति के समक्ष भी महिला को डायन बताने से नहीं चुके.

दबंगई दिखाने महिला को गर्म तारों से दागा :

शिकायत की बात सुनकर ग्रामीण इतने भड़क गए कि उन्होंने महिला के घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इतने पर ही उनका दिल नहीं पसीजा उन्होंने लगातार महिला को गर्म तारों से दागा. जिसकी निशान महिला के पूरे शरीर पर उभर आए हैं. इस वारदात की सूचना मिलने पर खेत पर काम करने गया पति घर पहुंचा और महिला को इन हैवानों से बचाया. फिर पीड़िता और उसका पति ने जिला पुलिस अधिक्षक के समक्ष पेश होकर मामले की जानकारी दी. जिसपर जिला पुलिस अधिक्षक ने मामले की जांच के आदेश देते हुए रेलमगरा थाना पुलिस के नाम निर्देश जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details