राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, गैस से भरे ट्रक और कार की टक्कर में एक की मौत - राजसमंद न्यूज

नेशनल हाईवे 8 ठिकरवास ढिमडी चौराया के निकट मंगलवार को एक सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

राजसमंद में भीषण सड़क हादसा,  collided with a truck filled with gas and a car
राजसमंद में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Nov 26, 2019, 11:53 AM IST

राजसमंद. जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 8 पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ. जिसमें कार सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 8 पर कार और गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई.

राजसमंद में भीषण सड़क हादसा

बताया जा रहा है कि ट्रक इंडियन गैस सिलेंडर से भरा हुआ था. वहीं कांकरोली निवासी संकल्पगीत कुमार कार से राजसमंद से अजमेर की तरफ जा रहा था. इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. राहगीरों ने देवगढ़ पुलिस को घटना की जानकारी दी.

पढ़ेंः कोटा-झालावाड़ हाईवे पर आज रात से मंडाना में चुकाना होगा टोल टैक्स

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से कार में फंसे चालक को बाहर निकाल कर देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया है. शव मोर्चरी में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details