राजसमंद.देश में लगातार कोरोना वायरस महामारी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. राजसमंद भी इससे अछूता नहीं है. लेकिन जिले में 16 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है. साथ ही उन्हें चिकित्सा संस्थानों से छुट्टी दे दी गई है. वहीं रविवार को आई रिपोर्ट में जिले में 6 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 141 हो गई है.
सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया की आर.के जिला चिकित्सालय में 12 और उप जिला चिकित्सालय नाथद्वारा में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के बाद रविवार को रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. वहीं जिले में रविवार को 6 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
ये पढ़ें:खाद्य सुरक्षा योजना से वंचितों का नहीं हो पा रहा पंजीयन, सरकार ध्यान दें: किरण माहेश्वरी