राजसमंद.जिले में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बुधवार को 45 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग की तरफ से सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही संपर्क में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. राजसमंद ब्लॉक से 22, रेलमगरा से 11, खमनोर से 4, देवगढ़ से 3, नाथद्वारा से 3 तथा आमेट व भीम से एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
पढ़ें:नगर निकाय चुनाव: टिकट के लिए खाचरियावास को कुछ इस तरह रिझा रहे प्रत्याशी
वहीं, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बुधवार को जिला स्तर पर कोरोना के विरुद्ध विशेष नवाचार के अंतर्गत मुख्यालय पर आयुर्वेदिक सूखा काडा एवं होम्योपैथिक औषधालय राजसमंद द्वारा आरसैनिक एलब का वितरण किया गया.