राजसमंद. जिले के धोइंदा में एक रिटायर शिक्षक के साथ धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. उसके SBI बैंक खाते से बिना उसकी जानकारी के 40 हजार रुपये निकाल लिए गए.
रिटायर टीचर से ऑनलाइन ठगी, खाते से पार हुए 40 हजार रुपये
राजसमंद के धोइंदा में एक रिटायर शिक्षक के साथ धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. उसके खाते से ऑनलाइन 40 हजार रुपये निकाल लिए गए.
वहीं पीड़ित रिटायर शिक्षक हरि बल्लभ पालीवाल ने राजनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है. ऐसे में उनका कहना है कि 7 फरवरी को उनके एसबीआई बैंक अकाउंट से दो बार में 20-20 हजार रुपये निकाल लिए गए. जब उन्होंनें बैंक जाकर पता किया तो ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया.
रिटायर शिक्षक हरि बल्लभ को उनके मोबाइल पर पैसे निकासी का मैसेज देखकर वे अचंभित रह गए और तत्काल बैंक पहुंचे. जहां उन्होंने कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद एसबीआई शाखा प्रबंधक टीसी डामोर को भी शिकायत दर्ज कराई.
शाखा प्रबंधक द्वारा खाते को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक किया गया और फिर ऑनलाइन रिकॉर्ड देखा तो दार्जिलिंग के एक एटीएम से पैसे निकालने का मामला सामने आया, जिसमें खास बात यह रहा कि हरि बल्लभ ने अपने एटीएम का अभी तक दो बार ही उपयोग किया था.