राजसमंद. टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के 4 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में चयन हुआ है. संघ के सचिव नितिन तिवारी के अनुसार डूंगरगढ़ बीकानेर में दिनांक 24 से 25 अगस्त को आयोजित हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर और जूनियर वर्ग की चयन ट्रायल में जिले के गोविंद लोहार (सलोदा खमनोर) और कमलेश मेवाड़ा (पनोतिया सरदारगढ़) का जूनियर वर्ग (19 वर्ष) और ललित चौधरी (आमेट) और प्रवीण पालीवाल (सलोदा खमनोर) का सब जूनियर वर्ग (16 वर्ष) में प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान टीम में चयन हुआ है.
संघ के आयोजन सचिव राजेन्द्र सुथार ने बताया कि सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट की राजस्थान टीम 23 से 26 सितम्बर को जम्मू में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. उसी प्रकार जूनियर वर्ग की टीम 27 से 30 सितंबर को जम्मू में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. ये चारों खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का हिस्सा रहेंगे.