राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टेनिस बॉल क्रिकेट में राजसमन्द के 4 खिलाड़ियों का राजस्थान टीम में चयन - Rajasthan News

टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के 4 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में चयन हुआ है. संघ के आयोजन सचिव राजेन्द्र सुथार ने बताया कि सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट की राजस्थान टीम 23 से 26 सितम्बर को जम्मू में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी.

राजस्थान टीम में चयनित खिलाड़ी, Rajasthan News
राजस्थान टीम में चयनित खिलाड़ी

By

Published : Aug 29, 2021, 3:40 PM IST

राजसमंद. टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के 4 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में चयन हुआ है. संघ के सचिव नितिन तिवारी के अनुसार डूंगरगढ़ बीकानेर में दिनांक 24 से 25 अगस्त को आयोजित हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर और जूनियर वर्ग की चयन ट्रायल में जिले के गोविंद लोहार (सलोदा खमनोर) और कमलेश मेवाड़ा (पनोतिया सरदारगढ़) का जूनियर वर्ग (19 वर्ष) और ललित चौधरी (आमेट) और प्रवीण पालीवाल (सलोदा खमनोर) का सब जूनियर वर्ग (16 वर्ष) में प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान टीम में चयन हुआ है.

संघ के आयोजन सचिव राजेन्द्र सुथार ने बताया कि सब जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट की राजस्थान टीम 23 से 26 सितम्बर को जम्मू में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. उसी प्रकार जूनियर वर्ग की टीम 27 से 30 सितंबर को जम्मू में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. ये चारों खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का हिस्सा रहेंगे.

यह भी पढ़ेंःCM अशोक गहलोत को अस्पताल से मिली छुट्टी, हाथ जोड़कर जनता को दिया धन्यवाद

खिलाड़ियो के इस प्रदर्शन पर संघ और अरावली क्लब के संरक्षक पंकज कोठारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज भारद्वाज, उपाध्यक्ष इंद्र कुमार नारवानी, राजसमन्द रग्बी फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष अजय नारानीया, अनिल जीनगर, अभिषेक पालीवाल, सयुक्त सचिव मनीष धाभाई, अभिषेक जोशी, अभिषेक मनिहार, जिला बास्केट बॉल संघ के सचिव दीन दयाल त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष हेम सिंह, कुलदीप जोशी, कुंज बिहारी जोशी, चंद्र शेखर वैष्णव, हरीश वेद, आसिफ मोहम्मद, मीठा लाल गांवरिया, हितेंद्र सिंह बल्ला, योगेंद्र सिंह किशनावत, कमल किशोर छंगाणी, सहित कई खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया और चारों खिलाड़ियो को उनके बधाई और राष्ट्रीय प्रतियोगिता की अग्रिम शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details