राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: घर में बने हौद में गिरने से 3 साल के मासूम की मौत - हौद में गिरा मासूम

राजसमंद में खमनोर थाना एरिया के एक गांव में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. दरअसल, यहां पर एक तीन साल का मासूम बालक, घर में बने पानी के हौद में गिर गया और उसमें डूबने से उसकी मौत हो गई.

3 year old death  rajsamand news  child falling in water drown  राजसमंद न्यूज  घर में बना हौद  तीन साल के मासूम की मौत  हौद में गिरा मासूम
3 साल के मासूम की मौत

By

Published : Feb 26, 2021, 3:09 AM IST

राजसमंद.खमनोर थाना एरिया के तहत आने वाले सरसुनिया के गायरियों की बस्ती में गुरुवार देर शाम हादसा हुआ है. यहां पर घर में बने पानी के हौद में गिरने से तीन साल के मासूम की मौत हो गई. फिलहाल, खबर लिखे जाने तक पुलिस के पास इस हादसे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

मृतक आयुष

गायरियों की बस्ती में रह रहे लोगों के मुताबिक, जब आधे घंटे तक मासूम घर में दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने आस-पड़ोस में तलाश की. लेकिन मासूम का कुछ पता नहीं चला. ऐसे में जब घर में आकर पानी के हौद में देखा तो परिजनों के होश उड़ गए. हौद में मासूम का शव तैर रहा था. तुरंत परिजन मासूम को वहां से निकालकर स्वास्थ्य केंद्र खमनोर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मासूम का नाम आयुष था, जिसकी उम्र 3 साल थी.

यह भी पढ़ें:मदद की आस: दोनों किडनी गवां चुके 'गुलाब' के महकने का इंतजार, बच्चे और पत्नी को कलेक्टर से उम्मीद

परिजनों के मुताबिक मासूम को गुरुवार शाम करीब 5 बजे उसकी मां ने मकान की पहली मंजिल पर बनी रसोई घर में चाय पिलाई. पहली मंजिल की सीढ़ियां खत्म होने के पास ही पानी का हौद बना हुआ था, जो कि पहले से की खुला था. मासूम चाय पीकर पहली मंजिल की सीढ़ियां उतर कर खेलने के लिए नीचे आया था और पहले से खुले पानी के हौद में गिर गया. मृतक मासूम की एक बड़ी बहन भी है. उसके पिता नाथद्वारा में चाय की थड़ी लगाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details