राजसमंद.खमनोर थाना एरिया के तहत आने वाले सरसुनिया के गायरियों की बस्ती में गुरुवार देर शाम हादसा हुआ है. यहां पर घर में बने पानी के हौद में गिरने से तीन साल के मासूम की मौत हो गई. फिलहाल, खबर लिखे जाने तक पुलिस के पास इस हादसे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
गायरियों की बस्ती में रह रहे लोगों के मुताबिक, जब आधे घंटे तक मासूम घर में दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने आस-पड़ोस में तलाश की. लेकिन मासूम का कुछ पता नहीं चला. ऐसे में जब घर में आकर पानी के हौद में देखा तो परिजनों के होश उड़ गए. हौद में मासूम का शव तैर रहा था. तुरंत परिजन मासूम को वहां से निकालकर स्वास्थ्य केंद्र खमनोर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मासूम का नाम आयुष था, जिसकी उम्र 3 साल थी.