राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

राजसमंद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को आई रिपोर्ट में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैैं. वहीं दूसरी ओर चिकित्सा विभाग जिले में कुल मरीजों के आंकड़ों को छुपा रहा है.

rajsamand news, corona in rajsamand
राजसमंद में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

By

Published : Sep 23, 2020, 10:00 PM IST

राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना के आंकड़े तेज गति से बढ़ते ही जा रहा हैं. प्राप्त कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 21 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें राजसमंद शहर से 14 नाथद्वारा शहर से 3, रेलमगरा से दो व भीम व आमेट से एक-एक व्यक्ति हैं.

राजसमंद में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के रिकॉर्ड 1,946 नए मामले, 15 की मौत...कुल आंकड़ा पहुंचा 1,20,739 पर

सभी को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है. पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिले में अब तक कितने कोरोना के मामले आ चुके हैं चिकित्सा विभाग आंकड़ों की सूची को जारी नहीं कर रहा है.

देवगढ़ में भीम में पेट्रोल पंपों का आकस्मिक निरीक्षण

जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर के नेतृत्व में जांच दल गठित कर जिले के पेट्रोल पंप पर बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया. जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर ने बताया कि सघन निरीक्षण अभियान में देवगढ़ एवं भीम क्षेत्र के पेट्रोल पंप की गुणवत्ता एवं मात्रा की जांच की गई. इस दौरान पेट्रोलियम डीजल के सैंपल के जांच के लिए गए एवं अन्य तकनीकी पहलुओं को गहनता से निरीक्षण किया गया गठित जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी विजय सिंह, रणजीत सिंह, रामअवतार पूनिया, वीरेंद्र मीणा उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details