राजसमंद. जिले में शनिवार को 4 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 74 पीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. आज की परीक्षा में परीक्षार्थी पहले दिन की तुलना में ज्यादा थे. जिले के सुभाष पब्लिक स्कूल धोइंदा, सोफिया पब्लिक स्कूल भावा, नाथजी इंस्टीट्यूट नाथद्वारा और सेंट मीरा कॉलेज गुंजोल में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित हुई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया कि सुबह की पारी में 2 हजार 148 में 1582 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 602 अनुपस्थित रहे. वहीं शाम की पारी में 2256 में से 1708 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. जिसमें 548 अनुपस्थित रहे. बता दें कि रविवार को परीक्षा के अंतिम दिन के लिए 2 केंद्र नाथद्वारा में और दो केंद्र राजसमंद में बनाए गए हैं.
वहीं इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए अभ्यर्थियों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए एग्जाम रूम में प्रवेश दिया गया. वहीं पुलिस द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी से उसकी चेकिंग की गई. खास बात यह रही कि एग्जाम के बाद बच्चों में उत्साह नजर आ रही थी.
पढे़ःपुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन, कहीं हुई सोशल डिस्टेंसिंग की पालना तो कहीं उड़ी धज्जियां
वहीं भीलवाड़ा में भी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को शहर के 9 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन हुआ. सवेरे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने शुरू हो गई, जिन्हें बाद में निर्धारित समय अवधि पर केंद्रों में भेजा गया. इस परीक्षा में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया.