राजसमंद.जिले में कोरोना महामारी का ग्राफ तेज गति से बढ़ रहा है.राजसमंद में मंगलवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 14 नए कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं. इसमें आमेट से 5, भीम से 7, कुंभलगढ़ से एक और राजसमंद से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है.
पढ़ें:राजस्थान SOG की बड़ी कार्रवाई, हवाला के सवा करोड़ रुपए के साथ 3 गिरफ्तार
सभी को संस्थागत आइसोलेशन में रख गया है. साथ ही इन कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, मंगलवार को 4 लोग ठीक भी हुए हैं. जिले में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के आंकड़ों में तेज गति से इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए चिकित्सा विभाग भी लगातार प्रयास कर रहा है.
पढ़ें:सीएम गहलोत का दावा, बागी विधायकों में से भी 5-6 विधायक देंगे हमें वोट
वहीं, जिले में अब तक 16 हज़ार 807 सैंपल लिए गए हैं. इसमें 485 कोरोना पॉजिटिव, 15160 कोरोना नेगेटिव और 1161 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी शेष है. अब तक 354 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हुए हैं, उन्हें छुट्टी भी दे दी गई है. वर्तमान में कोरोना एक्टिव केस 113 हैं. प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील की जा रही है. लेकिन, कुछ लोग अभी भी लापरवाही कर रहे हैं. जिला कलेक्टर द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. निर्देश हैं कि दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहने हुए व्यक्ति को ही सामान दिया जाए.
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 31,373
राजस्थान में मंगलवार को 983 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 9 मरीजों का मौत मंगलवार को हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,373 पर पहुंच गई है. साथ ही कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा 577 पर पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 12,70,376 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 22,744 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 21938 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 8,052 एक्टिव केस हैं.