राजसमंद. एक ओर जहां नई व्यवस्थाओं के साथ लॉकडाउन 4.0 लागू होना है. वहीं, दूसरी ओर पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. राजसमंद में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को आई रिपोर्ट में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिससे जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 33 से बढ़कर 43 पर पहुंच गया है.
पढ़ें:मास्क को लेकर कंपनियों की सांठगांठ, सरकार को बेचा 88 पैसे का मास्क 6.50 रुपए में, अब अफसर लगे बचाने में
जिले में रविवार को सामने आए सभी मामले अलग-अलग जगहों के हैं. वहीं, एक साथ सबसे ज्यादा मामले आने के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. चिकित्सा विभाग की टीमें पूरे जिले में स्कैनिंग के काम में जुट गई है. वहीं, प्रशासन नए कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है.
सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि रविवार को नए मामले सामनेआने के बाद चिकित्सा विभाग ने अलग-अलग टीमों को स्कैनिंग के लिए रवाना कर दिया है. साथ ही कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री निकालने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें:क्वॉरेंटाइन किए गए मजदूरों पर नजर रखेगा कोविड-19 क्वॉरेंटाइन अलर्ट सिस्टम, 300 मीटर का दायरा पार करते ही आएगा चेतावनी मैसेज
बता दें कि अब तक राजसमंद जिले में 43 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि. इनमें 7 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं. शनिवार को आरके अस्पताल से 3 युवक कोरोना को हराकर अपने घर लौटे हैं.