राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव जोरों पर, 23 नवंबर को पहले चरण का मतदान - प्रतापगढ़ में पंचायत समिति चुनाव

प्रतापगढ़ में जिला परिषद के 17 और 8 पंचायत समितियों के 126 वार्ड में चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ता जा रहा है. पहले चरण के तहत 23 नवंबर को मतदान होना है. यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है.

pratapgarh news, zilla parishad elections, panchayati raj election
प्रतापगढ़ में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव जोरों पर

By

Published : Nov 17, 2020, 11:54 AM IST

प्रतापगढ़. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे ग्रामीण इलाकों में चुनाव प्रचार में भी तेजी आती जा रही है. जिले में हमेशा से भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता आया है. इस बार भी इन दोनों दल के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. कांग्रेस की ओर से विधायक रामलाल मीणा की पत्नी इंदिरा देवी और भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के पुत्र हेमंत मीणा को जिला प्रमुख के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

प्रतापगढ़ जिला परिषद के 17 और 8 पंचायत समितियों के 126 वार्ड में चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ता जा रहा है. पहले चरण के तहत 23 नवंबर को मतदान होना है. जिले के प्रतापगढ़ और धरियावद पंचायत समिति में पहले चरण का मतदान होगा. भाजपा और कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कांग्रेस की ओर से विधायक रामलाल मीणा ने स्वयं कमान संभाल रखी है. वहीं भाजपा की ओर से जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत के नेतृत्व में प्रचार अभियान चल रहा है.

यह भी पढ़ें-नगर निकाय चुनाव : BJP ने तैनात किए 50 चुनाव प्रभारी, यहां देखें सूची

चुनावी दौरे के तहत विधायक रामलाल मीणा ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर अपनी उपलब्धियों को गिना रहे हैं और आने वाले समय में विकास कार्यों को करवाने का भरोसा दिला रहे हैं. वहीं भाजपा की ओर से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा जा रहा है. भाजपा के नेता विधायक रामलाल मीणा और प्रदेश की कांग्रेस सरकार को निशाना बना रहे हैं. दोनों दलों द्वारा अपनी-अपनी जीत के जोर शोर से दावे किए जा रहे हैं, जिससे सर्द माहौल में गर्माहट आने लगी है. वहीं जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है, माहौल में यह गर्मी और बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details