प्रतापगढ़. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे ग्रामीण इलाकों में चुनाव प्रचार में भी तेजी आती जा रही है. जिले में हमेशा से भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता आया है. इस बार भी इन दोनों दल के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. कांग्रेस की ओर से विधायक रामलाल मीणा की पत्नी इंदिरा देवी और भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के पुत्र हेमंत मीणा को जिला प्रमुख के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
प्रतापगढ़ जिला परिषद के 17 और 8 पंचायत समितियों के 126 वार्ड में चुनाव प्रचार अब जोर पकड़ता जा रहा है. पहले चरण के तहत 23 नवंबर को मतदान होना है. जिले के प्रतापगढ़ और धरियावद पंचायत समिति में पहले चरण का मतदान होगा. भाजपा और कांग्रेस ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कांग्रेस की ओर से विधायक रामलाल मीणा ने स्वयं कमान संभाल रखी है. वहीं भाजपा की ओर से जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत के नेतृत्व में प्रचार अभियान चल रहा है.