राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : दूध की आड़ में 10 लाख की ले जा रहे थे शराब, 2 आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी के दौरान हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही अवैध रूप से दूध के कैरेट की आड़ में अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर जब्त किया है. पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

By

Published : Feb 8, 2020, 2:49 PM IST

pratapgarh news,rajasthan news,राजस्थान न्यूज, शराब तस्कर गिरफ्तार
10 लाख की शराब ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी के दौरान हरियाणा से गुजरात जा रही अवैध रूप से दूध के कैरेट की आड़ में अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर और साथ में दो अरोपी को गिरफ्तार किया. थाना इंचार्ज शंभूलाल दमामी ने बताया, कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को NH 113 पर पुलिस दल द्वारा नाकाबंदी की गई. उस दौरान एक दूध परिवहन करता कंटेनर पुलिस की नाकाबंदी देख तुरंत वापस लौटने लगा और जाकर महीनगर के पास स्थित ढाबे पर रुक गया.

10 लाख की शराब ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें:प्रतापगढ़: धरियावद में गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

दूध के कंटेनर को अचानक मुड़ता देख नाकेबंदी कर रहे दल के हेड कांस्टेबल बसंती लाल, जोगाराम मनरूप मंडा, शैतान सिंह, शंभू सिंह, को आशंका हुई. जिसके बाद दल ने ढाबे पर पहुंचकर कंटेनर की तलाशी ली गई.

तलाशी में कंटेनर के अंदर ही सुनियोजित तरीके से अलग से गुप्त स्थान बना रखा था, जिसमें अवैध शराब की पेटियां भरी हुई थी. वहीं दूध की पेटियों की गणना करने पर पता चला, कि उसमें 164 पेटियां रखी गई है. पुलिस के पूछने पर आरोपियों ने बताया, कि अवैध रूप से भरी शराब को गुजरात के राजकोट में ले जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details