प्रतापगढ़.सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को मिनी सचिवालय में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक ली. जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए. आंजना ने अधिकारियों से कहा कि वो लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन कराएं. उन्होंने कहा कि इस दौरान गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन के लिए किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए इसका विशेष ख्याल रखें.
इसके अलावा मंत्री ने जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली और कहा कि आउटडोर में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका ध्यान रखा जाए. देखभाल में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें. आंजना ने सभी अधिकारियों से जिले में आने वाली समस्याओं का आपसी समन्वय बनाकर निराकरण करने के निर्देश दिए.