प्रतापगढ़.जिले सहित आसपास के इलाकों में सुबह से ही बरसात हो रही है. जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. एक ओर तो फसलों के लिए यह बरसात अमृत मानी जाती है. मावठ की इस बरसात से गेहूं, चना और अफीम की फसलों को काफी फायदा होता है. वहीं दूसरी ओर शहर में चल रहे विवाह समारोह के आयोजनों में इस बारिश ने खलल पैदा किया है. जिसके करण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं.
सुबह 4 बजे से प्रतापगढ़ शहर और आसपास के इलाकों में मावठ का दौर जारी है. अलसुबह से शुरू हुई बारिश दिन में भी रुक-रुक कर होती रही. टांडा, कुलमीपुरा, सिद्धपुरा, धमोतर आदि कई इलाकों में कभी रिमझिम तो कभी तेज बरसात हो रही है. इस पर किसान मांगीलाल ने बताया कि रबी की फसलों के लिए मावठ काफी फायदेमंद है. इस समय गेहूं, चना और अफीम की फसलों को पानी की काफी आवश्यकता होती है, जो इस मावठ से पूरी हो रही है. दूसरी ओर विवाह समारोह के आयोजनों पर इस बारिश ने खलल डाला है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ी है.