प्रतापगढ़ (छोटीसादड़ी).जिले में पुलिस की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शनिवार को पुलिस ने ट्रेलर में बनी गुप्त स्कीम से 422 किलो ग्राम अवैध डोडा चूरा और तस्करी में उपयोग में लिए गए ट्रेलर को जब्त किया है. इस दौरान ट्रेलर चालक घटना स्थल से भागने में सफल हो गया.
पुलिस ने जब्त किया 422 किलो अवैध डोडा चूरा सीआई रविंद्रप्रताप सिंह ने बताया कि एसपी पूजा अवाना के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और धर पकड़ अभियान के तहत मय थानाधिकारी की ओर से गठित टीम में उपनिरीक्षक शंभूलाल दमामी, कांस्टेबल जोगाराम, जयसिंह, महेश, मनरूप गोमाना चौराहा पर नाकाबंदी कर रहे थे.
नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक ट्रेलर आता नजर आया. जिसका चालक पुलिस जाब्ता और नाकाबंदी देखकर ट्रेलर को दूर से ही रोककर खेतों में भाग गया. जिस पर ट्रेलर की तलाशी ली गई तो ट्रेलर में पीछे लगी ट्रोली में चेचिस और ऊपर लगे लोहे के चद्दरों के बीच में बना रखी विशेष स्कीम में 20 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 422 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया गया.
पढ़ें-प्रतापगढ़ः ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या, 5 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने ट्रेलर में मिले दस्तावेज के आधार पर और मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अशोक पुत्र मोहनराम पवार निवासी लोहावट थाना लोहावट जिला जोधपुर की तलाश की जा रही है. मौके पर ट्रेलर छोड़कर भागे चालक की काफी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला. प्रकरण की जांच उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार धोलापानी थानाधिकारी बुद्धाराम बिश्नोई की ओर से की जा रही है.