प्रतापगढ़. लॉकडाउन में प्रशासन और पुलिस की ओर से आमजन को घर में रहने की अपील की जा रही है. लोग इसकी पालना भी कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग अभी इसकी पालना करने में गुरेज करते दिखाई देते हैं.
ऐसे में पुलिस ने लोगों को समझाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है, जिससे लोग बिना पुलिस के सख्ती किए घरों में रह सके. पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए अलग-अलग तरीके से सड़कों पर पेंट करवा कर कोरोना वायरस के लोगों और प्रतिक चिन्ह बना कर लोगों को इस खतरे से अवगत कराया है, ताकि लोग घरों में रहकर सुरक्षित रह सकें.
पढ़ें-परोपकारी पहल: महंत काशीनाथ महाराज ने लिया निर्णय, 30 किराएदारों से लॉकडाउन में नहीं लेंगे किराया