राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में पुलिस का अनोखा तरीका, लॉकडाउन की पालना के लिए सड़कों पर लिखावाएं स्लोगन

प्रतापगढ़ में लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया है. पुलिस की ओर से शहर के चौराहों पर स्लोगन लिखवाएं गए हैं. जिनमें कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है. साथ ही लोगों को घर में रहने की हिदायत दी जा रही है.

प्रतापगढ़ न्यूज, pratapgarh news
लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस ने शहरभर में लगाए स्लोगन

By

Published : Apr 2, 2020, 8:05 PM IST

प्रतापगढ़. लॉकडाउन में प्रशासन और पुलिस की ओर से आमजन को घर में रहने की अपील की जा रही है. लोग इसकी पालना भी कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग अभी इसकी पालना करने में गुरेज करते दिखाई देते हैं.

ऐसे में पुलिस ने लोगों को समझाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है, जिससे लोग बिना पुलिस के सख्ती किए घरों में रह सके. पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए अलग-अलग तरीके से सड़कों पर पेंट करवा कर कोरोना वायरस के लोगों और प्रतिक चिन्ह बना कर लोगों को इस खतरे से अवगत कराया है, ताकि लोग घरों में रहकर सुरक्षित रह सकें.

लॉकडाउन की पालना के लिए पुलिस ने शहरभर में लिखें स्लोगन

पढ़ें-परोपकारी पहल: महंत काशीनाथ महाराज ने लिया निर्णय, 30 किराएदारों से लॉकडाउन में नहीं लेंगे किराया

पुलिस ने शहर के मुख्य चौराहों पर सड़कों पर कोरोना से बचाव के स्लोगन लिखे हैं. जिनमें लिखा है 'जान है तो जहान है, घर से ना निकलें'. इसके साथ ही उन लोगों को माला पहना कर भी शर्मिंदा किया, जो पुलिस के अपील के बाद भी बेवजह सड़कों पर घूमते हुए नजर आए.

पढ़ें-लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को बेदखल नहीं कर सकेंगे नियोक्ता : केंद्र सरकार

लॉकडाउन के बाद से पुलिस द्वारा कई बार हाथ जोड़कर तो कई चौराहे पर पोस्टर पकड़ा कर फोटो वायरल किए गए, लेकिन इसके बाद भी कई लोग ऐसे हैं जो समझने को ही तैयार नहीं है. ऐसे में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए कई वाहनों को भी जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details