राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Destroyed Doda Sawdust : 10 हजार किलो अफीम डोडा चूरा को किया गया नष्ट, इस साल की पुलिस की दूसरी कार्रवाई

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार और अदालती कार्रवाई पूरी होने के बाद शुक्रवार को जब्त किए गए 10 हजार किलो मादक पदार्थ को जलाकर नष्ट किया (Police destroyed 10 thousand kg of opium doda sawdust) गया. प्रतापगढ़ पुलिस की ओर से मादक पदार्थ नष्ट करने की यह दूसरी कार्रवाई है.

destroyed 10 thousand kg of opium doda sawdust by burning
10 हजार किलो अफीम डोडा चूरा नष्ट

By

Published : Jun 3, 2022, 3:34 PM IST

प्रतापगढ़.पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार और अदालती कार्रवाई पूर्ण होने के बाद शुक्रवार को प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में मादक पदार्थ नष्टीकरण की कार्रवाई की गई. एसपी डॉक्टर अमृता दुहन की मौजूदगी में करोड़ों रुपए के मादक पदार्थों को आग के हवाले किया (Police destroyed 10 thousand kg of opium doda sawdust) गया. प्रतापगढ़ पुलिस की मादक पदार्थ नष्टीकरण की इस साल में यह दूसरी कार्रवाई है.

एसपी डॉक्टर अमृता दुहन ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में तस्करी के विभिन्न मामलों में बीते 3-4 सालों में जब्त किए गए अफीम डोडा चूरा को अदालती कार्यवाही पूर्ण होने पर नष्ट किया गया. रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में 10 हजार किलो अफीम डोडा चूरा जलाकर नष्ट किया गया. जिले के विभिन्न थानों के मालखानों में बीते तीन-चार सालों में जिले के 7 थानों में तस्करी के 27 मामलों में जप्त किए गए लगभग 100 क्विंटल डोडा चूरा को नष्ट किया गया. इस दौरान नष्ट किए गए डोडा चूरा का वजन एवं प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी भी करवाई गई.

डॉक्टर. अमृता दुहन,एसपी प्रतापगढ़

पढ़े:डोडा चूरा तस्करी का मामला: एनडीपीएस कोर्ट ने पंजाब के दो तस्करों को सुनाई 15-15 साल की सजा

उन्होंने बताया कि इस दौरान 5 ग्राम ब्राउन शुगर भी नष्ट की गई. इसके साथ ही विभिन्न मामलों में जप्त की गई 4 मामलों में जब्त अफीम को नीमच अफीम फैक्ट्री में जमा करवाया जाएगा. नष्टीकरण की इस कार्रवाई के बाद थाना परिसर स्वच्छ होगा और उसका सौंदर्यीकरण भी किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details