राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Pratapgarh Police Action: बाइकर्स गैंक के चार आरोपी गिरफ्तार - four accused arrested

जिले के छोटी सादड़ी पुलिस ने बाइकर्स ग्रुप के खिलाफ कारवाई करते हुए चार जनों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि पुलिस ने 3 अन्य बाइकर्स ग्रुप को चिन्हित किया है. पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज हिंगलाजदान और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बाइकर्स ग्रुप के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इस कारवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बाइकर्स ग्रुप 009 के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Police action on bikers group
पुलिस की गिरफ्त में बाइकर्स ग्रुप के चार आरोपी

By

Published : Jun 5, 2022, 4:02 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के छोटी सादड़ी पुलिस ने बाइकर्स ग्रुप के खिलाफ कारवाई करते हुए चार जनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 3 अन्य बाइकर्स ग्रुप को चिन्हित किया है. पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज हिंगलाजदान और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बाइकर्स ग्रुप के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इस कारवाई को अंजाम दिया है. बता दें कि पुलिस ने बाइकर्स ग्रुप 009 के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

बाइकर्स ग्रुप के खिलाफ कारवाई करने की क्रियान्वित के संबंध में छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में बाइकर्स ग्रुप पर निगरानी रख ग्रुपों को चिन्हित किया गया. जिसमें जलोदा जागीर करजू साटोला क्षेत्र में सक्रिय बाइकर्स ग्रुप 009 के चार लोगों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया. बता दें कि गिरफ्तार किया गया ग्रुप 10 से 15 मोटरसाइकिलों के साथ साथ झुंड में तेज गति से चलते हुए हुए राहगीरों के साथ लूटपाट, चैन स्नैचिंग, मारपीट, और छीना झपटी जैसी गंभीर वारदातें को अंजाम दिया करते थे . जिसके कारण आमजन में भय पैदा होता था.

पढ़े:डायमंड और चांदी धोखाधड़ी की वारदात का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार...15 लाख रुपये का माल बरामद

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि उन्होंने करजू मोड़ पर दुकानों के बाहर खड़ी चार मोटरसाइकिलों को चोरी किया था. इस संबंध में पुलिस थाने में पीड़ित ने मामला भी जर्द करवाया था. जिसके बाद मामले को गहनता से लेते हुए पुलिस ने इस गिरोह को गिरफ्तार किया.

बाइकों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर निकालते थे पटाके की आवाज:जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन की ओर से बताया गया कि बाइकर्स ग्रुप अपनी स्पीड बाइको को साइलेंसर मॉडिफाई करा कर पटाखा छोड़ने जैसी आवाज निकाते थे. वहीं बाईकर्स ग्रुप मोटर साईकिलों पर विभिन्न तरह के स्टन्ट, हथियार के साथ प्रदर्शन करते थे. इतना ही नही वह आमजन या व्यापारी वर्ग के लेगों को चिन्हित कर उन्हे डराने के आशय से फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर अपलोड भी करते थे. वहीं पुलिस ने छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के बाइकर्स ग्रुप 009, 5158, और कानुडा ग्रुप को भी चिन्हित किया है. वहीं बाइकर्स ग्रुप में शंकरलाल, कालु , हुकमचद, और भुपेन्द्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details