प्रतापगढ़.जिले का एकमात्र केंद्रीय विद्यालय प्रतापगढ़ में प्रवेश प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. यह विद्यालय फिलहाल बांसवाड़ा रोड स्थित आईटीआई के अस्थाई परिसर में शुरू हुआ है. फिलहाल पहली से पांचवी कक्षा तक के एडमिशन यहां हो रहे हैं. पहली कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन है, जबकि दूसरी कक्षा से पांचवी कक्षा तक ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है.
बता दें कि जिले में केंद्रीय विद्यालय लंबे इंतजार के बाद शुरू हुआ है. पहले इसमें स्कूल आवंटन को लेकर की परेशानियां आई थी. जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने भूमि तो आवंटित की थी लेकिन सशुल्क के साथ. इसके चलते केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस पर आपत्ति जताई और संगठन की ओर से शर्त रखी गई कि जब तक निशुल्क भूमि का आवंटन नहीं हो जाता तब तक अस्थाई रूप से भी विद्यालय शुरू नहीं किया जा सकता है.