प्रतापगढ़. शहर में 14 दिन पहले दुबई से आए मासूम बच्चे ने शुक्रवार को आईएलआई (इंफ्लूजा लाइक इलनेस) के लक्षण पाए जाने पर उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था. यहां से उसका नमूना लेकर कोरोना वायरस की जांच के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भिजवाया गए है. वहीं सावधानी के तौर पर बच्चे के साथ मां को भी रखा गया है, हालांकि बच्चे के माता-पिता पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
पढ़ें:जोधपुर एयरपोर्ट पर अमेरिका से आई महिला में दिखे कोरोना के लक्षण, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
बता दें कि 10 महीने का यह बच्चा अपने माता-पिता के साथ 28 फरवरी को दुबई से मुंबई और 29 फरवरी को प्रतापगढ़ पहुंचा था. उसे 2 दिन से सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी, इस पर उसे शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में मातृ और शिशु चिकित्सा इकाई में शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाया गया. यहां डॉक्टर ने उसकी मां से गत दिनों के बारे में जानकारी ली.
बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में रखा इसमें बताया कि वह परिवार के साथ दुबई में थे. वहां से हवाई जहाज से 28 फरवरी को मुंबई आए और वहां से 29 फरवरी को प्रतापगढ़ पहुंचे हैं. बच्चे की मां ने बताया कि उस समय भी तबीयत खराब होने जैसी कोई शिकायत नहीं थी. हाल ही में 2 दिन से बच्चे को सर्दी जुकाम हुआ है.
पढ़ें-जोधपुर: ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में 11 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल
इस पर नोडल अधिकारी और रेपिड रिस्पांस टीम और अन्य डॉक्टरों ने बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है. बच्चे की देखभाल के लिए एहतियात के तौर पर मां को भी साथ रखा गया है. सीएमएचओ डॉ. वीके जैन ने बताया कि वैसे बच्चे के माता-पिता पूरी तरह से स्वस्थ है. बच्चे को 2 दिन में आईएलआई के लक्षण दिखे हैं. वहीं विदेश से आए 13 दिन हुए हैं. ऐसे में बच्चे को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
पढ़ें-कोरोना : देश में अब तक 83 मामलों की पुष्टि, दो की मौत, मृतकों को 4 लाख का मुआवजा
हालांकि, कोरोना वायरस जैसी बीमारी की आशंका कम है. फिर भी जांच के लिए नमूना लेकर जयपुर अस्पताल में भिजवाया गया है. जिले में कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बचने के लिए रिपीट रिस्पॉन्स टीम भी इतिहास के तौर पर पूरी तरह से सतर्क है.
जिले में अब तक 29 लोग विदेश से आए
गत दिनों से चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. विभाग की ओर से जिले में विदेश से आने वाले सभी लोगों पर पूरी तरह से नजर रखी हुई है. सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके तहत 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. जिले में अब तक 29 लोग विदेश से पहुंचे हैं. ऐसे में टीमें तैनात की गई है जो रोजाना इन लोगों के घर पर जाकर स्वास्थ्य जांच कर रही है. सीएमएचओ डॉ. वीके जैन ने बताया कि धरियावद क्षेत्र में काफी लोग विदेश में काम के लिए जाते हैं. ऐसे में विदेश से आए लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की गई है. सीएमएचओ ने बताया कि 14 दिनों तक विदेश से आए सभी लोगों को डॉक्टरों की देखरेख में रखा जाएगा.